मुरादाबाद. अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय विद्यालयों में हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में मुरादाबाद के कई अभ्यर्थियों ने चयनित होने की उपलब्धि हासिल की है. मुरादाबाद से चयनित हुए लगभग सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति दक्षिण भारत के राज्यों में होने की बात सामने आई है. केंद्रीय विद्यालय की भर्ती परीक्षा में मुरादाबाद के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे और कई अभ्यर्थियों को परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू क्वालिफाई करके नियुक्ति पाने में कामयाबी हासिल हुई.
दक्षिण भारत के राज्यों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अप्वाइंटमेंट लेटर प्राप्त करने वाले ऐसे करीब तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाया. शारीरिक मापदंडों के साथ इन सभी अभ्यर्थियों की फिटनेस जांच मानसिक स्वास्थ्य के मापदंड पर भी हुई.
मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के क्लीनिकल साइकॉलॉजिस्ट डॉ. एस धनंजय ने इसकी पुष्टि की. बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर हुई केंद्रीय विद्यालय की भर्ती परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों का मानसिक स्वास्थ्य सभी मापदंडों पर सही पाया गया. विभिन्न विषयों को पढ़ाने अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति मेगा भर्ती प्रक्रिया से की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक