कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ लगातार सरकारी स्कूलों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह शिक्षकों से बात भी करते हैं. साथ ही कितने छात्र विद्यालय में उपस्थित है वह भी वीडियो कॉलिंग के जरिए देखते हैं.
स्कूल में नहीं थे एक भी शिक्षक
आज शनिवार (14 दिसंबर) को जब अपर सचिव ने बेगूसराय के तेघड़ा में एक सरकारी स्कूल पर वीडियो कॉल किया तो उस समय टोला सेवक वहां मौजूद थे और उस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं था. कुल मिलाकर उस स्कूल में 6 शिक्षक है लेकिन जिस समय सिद्धार्थ कॉल किए थे सारे शिक्षक नदारद थे.
अपर सचिव ने दिए जांच के आदेश
ऐसे में अपर सचिव एस सिद्धार्थ काफी नाराज दिखे हैं साथ ही वहां का जो जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, उन्हें उस विद्यालय पर जाने का निर्देश दिया है साथ ही सभी शिक्षक किस परिस्थिति में विद्यालय पर नहीं थे कहां गए थे इसकी जांच कर विभाग को जानकारी देने का आदेश दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें