Bihar News: बिहार में सक्षमता पास 16 शिक्षक शिक्षा विभाग नहीं पहुंच रहे हैं. इन शिक्षकों का आवेदन पेंडिंग है. बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आधार व जन्मतिथि अपडेट किया है. इस वजह से इन शिक्षकों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी. सक्षमता पास शिक्षकों की पिछले दिनों सिकंदरपुर डीआरसीसी में काउंसिलिंग हुई थी.
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को दिया मौका
दरअसल, मोबाइल नंबर में परिवर्तन, आधार और सक्षमता परीक्षा फार्म में भरे गए नाम में अंतर, आधार के मोबाइल नंबर का चेंज होना, जन्मतिथि में अंतर व अन्य कारणों से बड़ी संख्या में शिक्षकों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी. शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को मौका दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन देना था.
16 शिक्षकों के पेंडिंग हैं कागजात
विभागीय जानकारी के अनुसार 420 शिक्षकों में से 404 शिक्षकों के आवेदन को ऑनलाइन किया गया है. 16 शिक्षकों के कागजात पेंडिंग हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय ने इन शिक्षकों को पिछले कई दिनों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे शिक्षा विभाग के कार्यालय नहीं पहुंचे.
किसी भी क्षण बंद हो सकता है पोर्टल
बता दें कि इस वजह से उनके आवेदन पूरी तरह पेंडिंग हैं. वहीं पोर्टल किसी भी क्षण बंद हो सकता है. आवेदन पेंडिंग होने की वजह से किसी भी स्थिति में काउंसिलिंग नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: NMCH मामले को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कह दी यह बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें