देहरादून. उत्तराखंड में आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र से एक टीम आने वाली है. केंद्र सरकार द्वारा गठित इस 7 सदस्य टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. जो यहां आकर आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करेगी. राज्य सरकार भी प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजेगी. मुख्य सचिव के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम आपदाग्रस्त क्षेत्र में चल रहे राहत और बचाव कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए चमोली पहुंचे हैं. आपदा से प्रभावित लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग और पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : राणा चट्टी में घरों में घुसा मलबा, अलर्ट मोड पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात

बता दें कि शनिवार को देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान थराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की थी.