स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. साउथैम्पटन में 18-22 जून तक होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बीसीसीआई ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी दी.
टीम इंडिया के ‘स्पेशल 15’ हुए तय
18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. लंबे अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन की नजरें टिकी हैं. इससे पहले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वैड प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
साउथैम्प्टन में फाइनल मुकाबला
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है. कई दिनों से टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है. खिलाड़ियों की कोशिश है कि इंग्लैंड के मैदान पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर वहां की कंडीशन को समझा जा सके. फाइनल मुकाबले के दौरान मौसम की अहम भूमिका रहेगी.
🗒️ #TeamIndia announce their 15-member squad for the #WTC21 Final 💪 👇 pic.twitter.com/ts9fK3j89t
— BCCI (@BCCI) June 15, 2021
भारत के 15 खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव.
न्यूजीलैंड के 15 खिलाड़ी
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विल यंग, बीजे वॉटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, एजाज पटेल, मैट हेनरी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material