Team India Squad Announced: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

पंत और केएल की छुट्टी

क्रिकेट के छोटे फार्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पंत और केएल राहुली की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई है. वहीं रोहित को चोट की वजह से आराम दिया गया है. साथ ही कोहली भी इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, बांग्लादेश के साथ सीरीज बाद और श्रीलंका सीरीज के टीम सेलेक्शन से पहले कोहली ने बीसीसीआई से आराम मांगा था. ऐसें में बीसीसीआई ने कोहली को आराम देने का फैसला लिया है.

2 खिलाड़ियों का डेब्यू
मुकेश कुमार और शिवम मावी का टीम इंडिया में डेब्यू होने जा रहा है. साथ ही श्रीलंका सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.

सूर्यकुमार यादव को मिली ये जिम्मेदारी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं. वह साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बनेंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. वहीं, ऋषभ पंत वनडे टीम में भी अपनी जगह नहीं बना सके हैं.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.