स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है, और इसी महीने से टीम इंडिया को एशिया कप में हिस्सा लेना है, जिसके लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कप्तान विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है, उन्हें आराम दिया गया है, जैसा की पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे।
विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, शिखर धवन टीम के उपकप्तान होंगे।

टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी खलील अहमद को पहली बार शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ी खलील अहमद पिछले कुछ समय से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लिमिटेड ओवर में खलील अहमद ने पिछले 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं। खलील अहमद पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है।

विकेट कीपर के तौर पर एम एस धोनी को तो टीम में शामिल किया ही गया है साथ में दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह दी गई है, इसके अलावा अंबाती रायुडू, मनीष पांडे और केदार जाधव की मिडिल ऑर्डर में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शर्दुल ठाकुर को भी तेज गेंदबाजी के लिए टीम में सेलेक्ट किया गया है। फिरकी गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल को शामिल किया गया है, ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या भी टीम में शामिल हैं। एशिया कप 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), एम एस धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शर्दुल ठाकुर, खलील अहमद.