स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 धीरे-धीरे अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, और अब टीम इंडिया को बैक टू बैक सीरीज खेलने हैं जिसमें कुछ घरेलू सीरीज हैं तो कुछ विदेशी दौरे, इस साल कोहली एंड कंपनी की असली अग्निपरीक्षा होने वाली है। क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा साल में विदेशी दौरे ज्यादा करने वाली है, जिसमें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मुकाबले टीम इंडिया को खेलने हैं, आईपीएल के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे में वनडे और टी-20 तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अजिंक्या रहाणे को कप्तानी दी गई है, तो वहीं कोहली काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, जिससे वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें, इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है। रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल भी इस टीम में शामिल नहीं हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
अजिंक्या रहाणे कप्तान, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, शर्दुल ठाकुर।
वनडे और टी-20 के लिए भी टीम का ऐलान
अफगानिस्तान के खिलाफ तो टीम इंडिया 1 टेस्ट मैच ही खेलेगी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी, उससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी, इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर भी टीम में शामिल होने में कामयाब रहे हैं, इसके अलावा सिद्धार्थ कौल को भी आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है, अंबाती रायुडू की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। लोकेश राहुल भी टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं, अभी आईपीएल में रायुडू और राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार
टीम-20 के लिए टीम इंडिया
इसके अलावा इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर वनडे के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, इस टीम में सुरेश रैना और मनीष पांडे को भी जगह दी गई है।
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्दार्थ कौल, उमेश यादव।
इन्हें नहीं किया गया शामिल
अफगानिस्तान, इंग्लैंड, और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई, उसमें एक बात और गौर करने वाली है, इन सभी टीमों में केवल टेस्ट मैच के लिए जडेजा और अश्विन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन लिमिटेड ओवर की हर सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें दोनों खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, इसके लिए युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को ही मौका दिया गया है। ऐसे में अब अश्विन-जडेजा के लिमिटेड ओवर के क्रिकेट करियर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।