कोलंबो- श्रीलंका में चल रहे टी-20 ट्राई सीरीज में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। मैच में रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार खेल का नजारा पेश किया।
भारत ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 177 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट 159 रन ही बना सकी। और टीम इंडिया ने 17 रन से मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की, सुंदर ने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया। वाशिंगटन सुंदर ने शुरुआती तीन झटके दिए। तमिम इकबाल और सौम्या सरकार को क्लीन बोल्ड किया, तो वहीं लिंटन दास को विकेटकीपर के हाथों स्टंप कराया। सुंदर के अलावा शिराज, शर्दुल ठाकुर, और चहल ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद शिराज को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जहां वो एक बार फिर से महंगे साबित हुए। 4 ओवर में 50 रन खर्च किए। शर्दुल ठाकुर ने भी 4 ओवर में 37 रन लुटाए। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकर रहीम ने नाबाद 72 रन बनाए। इसके लिए 55 गेंद का सामना किया। जिसमें 8 चौका तो वहीं 1 सिक्सर भी लगाया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस बार, हर बार से कुछ अलग रही। इस बार रोहित शर्मा सस्ते में आउट नहीं हुए, धवन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। शिखर धवन अर्धशतक लगाने से चूक गए। 27 गेंद में 35 रन बनाकर रुबेल हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। तो वहीं रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 61 गेंद में 89 रन बनाए। अपनी इस पारी में 5 चौके तो वहीं 5 सिक्सर लगाए।
इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 30 गेंद में 47 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रैना ने 5 चौके तो वहीं 2 सिक्सर लगाए। आखिरी में सुरेश रैना रुबेल हुसैन के शिकार हो गए, तो वहीं रोहित शर्मा रन आउट हुए।
बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन को 2 विकेट मिला। शिखर धवन को रुबेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं आखिरी में सुरेश रैना का विकेट भी झटक लिया।
फाइनल में पहुंचा भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर ली।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।