सेंचुरियन- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। जहां साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली। हाई स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 189 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करने उतरी प्रोटीज टीम ने 6 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के इस दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों की एक ना चली। वनडे सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल सीरीज के इस दूसरे टी-20 मैच में सबसे महंगे साबित हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। साउथ अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंद में 69 रन ठोक दिए। जिसमें 7 सिक्सर उड़ाए। मैच यहीं से बदल गया। और फिर कप्तान जेपी ड्यूमिनी अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, ड्यूमिनी ने 34 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए। जिसमें 3 सिक्सर भी लगाए।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
इस टी-20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज महंगे साबित हुए। युजवेंन्द्र चहल वनडे के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे लेकिन सेंचुरियन में खेले गए इस टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में विकेट तो एक भी नहीं ले सके, लेकिन 64 रन लुटा दिए। टीम इंडिया की ओर से 2 विकेट जयदेव उनादकत, हार्दिक पंड्या और शर्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। कोई भी गेंदबाज टीम के लिए ऐसी गेंदबाजी नहीं कर सका। जिसके दम पर मैच बदल सके। नतीजा ये रहा की टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर मनीष पांडे और एम एस धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मनीष पांडे ने 48 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली, पांडे ने अपनी इस पारी में 6 चौके तो वहीं 3 सिक्सर उड़ाए। तो वहीं एम एस धोनी ने भी अपने अंदाज में ही बल्लेबाजी की और 28 गेंद में ही नाबाद 52 रन ठोक दिए। धोनी ने 4 चौके तो वहीं 3 सिक्सर उड़ाए।
इसके अलावा रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके। शिखर धवन ने 14 गेंद में 24 रन की पारी खेली, अपनी पारी में धवन ने 3 चौका और 2 सिक्सर लगाया। सुरेश रैना ने 24 गेंद में 31 रन बनाए। रैना ने 5 चौके लगाए। विराट कोहली इस मैच में 1 रन ही बना सके।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की ओर से जूनियर डाला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले, डाला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं जेपी ड्यूमिनी, और फेहलुकवायो को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने वाले हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
मौजूदा सीरीज
3 मैच की टी-20 सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच काफी अहम हो चुका है। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।