स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भी डबलिन में ही खेला गया, जहां टीम इंडिया ने आयरलैंड को 143 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। और इस जीत के साथ ही दो टी-20 मैच की सीरीज में आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर दिया।
टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी
सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, और आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए, टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने 36 गेंद में 70 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में राहुल ने 6 सिक्सर उड़ाए तो वहीं 3 चौके लगाए, विराट कोहली ने 9 रन की पारी खेली, सुरेश रैना ने भी 45 गेंद में 69 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रैना ने 5 चौके और 3 सिक्सर लगाए, रोहित शर्मा को इस मैच में पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया, बल्कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया गया, रोहित अपना खाता भी नहीं खोल सके, मनीष पांडे 20 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हार्दिक पंड्या ने तो 9 गेंद में 32 रन ठोक दिए, और नाबाद रहे, पंड्या ने 4 सिक्सर लगाए। टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर में एक्सपेरीमेंट किया था, शिखर धवन को इस मैच में मौका नहीं दिया गया था, पारी की शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल और विराट कोहली उतरे थे, रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में आजमाया गया था, एम एस धोनी को भी आराम दिया गया था, दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, हलांकि कार्तिक को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला।
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का नजारा भी पेश किया, आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा का निजी स्कोर नहीं बना सका, और पूरी आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर में महज 70 रन पर ऑलआउट हो गई, आयरलैंड की ओर से कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, टीम इंडिया के गेंदबाजों का एक बार फिर से कमाल दिखा, फिरकी के सामने एक बार फिर से आयरिश बल्लेबाज बेबश नजर आए, कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की जोड़ी का जलवा एक बार फिर से देखने को मिला, इंडियन गेंदबाजों में कुलदीप और युजवेंन्द्र चहल की फिरकी जोड़ी ने ही 6 विकेट निकाल लिए, इस मैच में दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके, इसके अलावा 2 विकेट उमेश यादव को मिले, 1-1 विकेट सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पंड्या ने हासिल किया, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था।
मैन ऑफ द मैच
मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
मैन ऑफ द सीरीज
फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
टी-20 में बड़ी जीत
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 143 रन की बड़ी जीत हासिल की, जो टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले भारतीय टीम ने 20 दिसंबर 2017 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 181 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 87 रन पर ढेर हो गई थी, और टीम इंडिया ने इस मैच को 93 रन से जीत लिया था।
वहीं रनों की लिहाज से बात की जाए तो इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ये संयुक्त तौर पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या के खिलाफ 172 रन से जीत दर्ज की थी, जो रनों के लिहाज से बड़ी जीत है, अब भारत ने 143 रन से जीत हासिल की आयरलैंड से, जो संयुक्त तौर पर रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले इसी साल पाकिस्तान भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इतने ही रन के अंतर से जीत हासिल कर चुका है।