स्पोर्ट्स डेस्क. इन दिनों भारतीय महिला टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है. ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम हैं. जहां आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ था. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी में तो कमाल कर दिया. लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. जिसकी वजह से टीम को एक बड़े स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया ने दिया 199 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए. भारतीय महिला टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 40 गेंद में 76 रन की पारी खेली, मिताली राज ने 43 गेंद में 53 रन बनाए, तो वहीं आखिरी में पूजा वस्त्रकार ने 10 गेंद में 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को 198 रन तक पहुंचा दिया. जो भारतीय महिला टीम का टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर भी है.

199 रन के टारगेट को किया चेज
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो कमाल किया. लेकिन गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. जिसकी वजह से टीम को एक बड़े स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 199 रन के टारगेट को 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 64 गेंद में 124 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में 15 सिक्सर भी लगाए. इस तरह से टीम इंडिया को मौजूदा ट्राई सीरीज के एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी.

इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम ने टी-20 महिला क्रिकेट में 199 रन के टारगेट को चेज कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया. इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ ही टी-20 में सबसे बड़ा टारगेट चेज कर लिया है. इससे पहले विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही था. साल 2017 में कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने इससे पहले ये कारनामा किया था. लेकिन अब भारत के खिलाफ उससे भी बड़े टारगेट को चेज कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है.