Team India Found Three New Star: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हुई है. नए साल के साथ ही भारतीय क्रिकेट में नई उम्मीदों ने जन्म ले लिया है. आईपीएल 2026 में कई नए खिलाड़ी जलवा दिखाने उतरेंगे. इस दौरान जो भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे, उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका भी मिल सकता है, लेकिन हम यहां आईपीएल के नए सितारों की बात नहीं बल्कि उन 3 धुरंधरों की बात करेंगे, जिन्होंने 2025 में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से गर्दा उड़ाए रखा. साल के खत्म होते-होते वो चर्चा में रहे हैं. इनमें से 2 बल्लेबाज हैं, जबकि एक गेंदबाज..यह तीनों ही धुरंधर लिस्ट ए मतलब वनडे क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं.

भारत के लिए 2026 में वनडे डेब्यू कर सकते हैं यह स्टार
- ध्रुव जुरेल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. अब वनडे की बारी है. ये खिलाड़ी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रनों की बारिश कर रहा है. यूपी के लिए खेलते हुए उन्होंने 4 मैचों में 108.00 की दमदार औसत से 324 रन कूट डाले. इसमें 1 शतक और 2 फिफ्टी हैं. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश करते हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ 101 गेंदों पर 160 रन ठोके थे, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इससे पहले उन्होंने 80 और 67 रनों की अहम पारियां खेली थीं. जुरेल के पास छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता है. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदों को बहुत दूर भेजने के लिए पहचाने जाते हैं.
- देवदत्त पडिक्कल
कर्नाटक टीम के इस ओपनर ने बल्ले से तबाही मचा रखी है. वो इस सीजन 4 मैचों की 4 पारियों में 101.50 के दमदार औसत से 406 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. इस सीजन वो 37 चौके और 14 छक्के भी लगा चुके हैं. ये खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए लिस्ट ए में काल बना हुआ है. पडिक्कल को आउट करने में बॉलर्स के पसीने छूट रहे हैं. इस सीजन के वो टॉप रन स्कोरर हैं. अपने लिस्ट ए करियर यानी वनडे में वो अपने लिस्ट ए करियर के 36 मैचों में 82.56 की औसत से 2477 रन बना चुके हैं, जिनमें 12 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
- अंशुल कंबोज
हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला ये तेज गेंदबाज जल्द ही वनडे में डेब्यू कर सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वो 10 मैचों में 17 शिकार कर चुके हैं. 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इस खिलाड़ी के पास गति है और घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुका है. भारत के लिए 2025 में एकमात्र टेस्ट खेला था. लिस्ट ए के 20 मैचों में उनके नाम 50 विकेट हैं. बचे हुए विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैचों में अगर अंशुल ने और विकेट निकाल दिए तो फिर सेलेक्टर्स उन्हें वनडे टीम में लाने की सोच सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


