जोहांसबर्ग. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी खत्म हो गया. टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी, तो वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. अब 3 टी-20 मैच की सीरीज पर सबकी नजर रहेगी.

टीम इंडिया में हुए हैं बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन 3 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में सुरेश रैना, लोकेश राहुल और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है. जहां तीनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

सुरेश रैना पर रहेगी नजर
31 साल के हो चुके सुरेश रैना टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इनके क्रिकेट करियर में काफी उतार चढ़ाव चल रहा है. लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. सुरेश रैना ने साल 2015 के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेले हैं. रैना ने अपना आखिरी टी- 20 मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. मतलब साफ है रैना एक साल बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रैना ने 3 मैच में एक हाफ सेंचुरी के साथ ही 104 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद सुरेश रैना ने आईपीएल में बेहतर खेल दिखाया था. लेकिन टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन बाद में पता चला “यो-यो टेस्ट” पास नहीं कर पाए थे. हलांकि पिछले साल दिसंबर में रैना ने “यो-यो टेस्ट” पास कर लिया था.

फॉर्म में हैं रैना
सुरेश रैना अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी हाल ही में खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए, 9 मैच में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 314 रन बनाए थे. सुरेश रैना के इस शतक की खूब तारीफ भी हुई थी.

टी-20 सीरीज रैना के लिए शानदार मौका
वैसे इस टी-20 सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौका है. लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना के लिए बहुत ही शानदार अवसर है. क्योंकि इस सीरीज के साथ ही रैना की नजर टीम इंडिया की वनडे टीम पर है. क्योंकि अभी भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 की टीम के लिए नंबर चार पर एक बेहतर और सीनियर ऑलराउंडर की तलाश है. जहां रैना अगर शानदार फॉर्म में रहते हैं. फिटनेस सही रहता है. बल्ले से रन निकलने लगते हैं. तो इस नंबर पर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सुरेश रैना को दमदार खेल का नजार पेश करना होगा.

सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
वनडे- 223 वनडे में 35.46 की औसत से 5568 रन, 5 शतक 36 अर्धशतक, विकेट-36
टी-20- 65 टी-20 में 29.70 का औसत, 1307 रन, 1 शतक 4 अर्धशतक, 12 विकेट
टेस्ट- 18 टेस्ट मैच 26.48 का औसत, 768 रन, 1 शतक 7 अर्धशतक, 13 विकेट

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, एम एस धोनी, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.