सेंचुरियन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। जहां मैच में चार दिन का खेल खत्म हो गया है। और टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 252 रन की जरुरत है। जबकि 7 विकेट ही बाकी हैं। एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है।
287 का मिला है टारगेट
भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट मिला है। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही। पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था जिसकी वजह से भारतीय टीम मैच में एक बार फिर से उठ खड़ी हुई थी। लेकिन दूसरी पारी में विराट कोहली भी आउट हो चुके हैं। तो वहीं टीम इंडिया अभी टारगेट से 252 रन पीछे है। भारत की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही पवेलियन लौट चुके हैं। मुरली विजय 9 रन और लोकेश राहुल 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं विराट कोहली दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का कहर जारी है। मुरली विजय को रबादा ने क्लीन बोल्ड कर दिया तो लोकेश राहुल और विराट कोहली का विकेट नए गेंदबाज नगिदी ने अपने नाम किया। मैच में अभी चेतेश्वर पुजारा 11 और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 पर ढेर
चौथे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 90 रन 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया, और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 258 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए, डिविलियर्स ने 80 रन बनाए, डीन एल्गर 61, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली। इंडियन गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किए। शमी को 4 विकेट मिले, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिया, ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके, तो वहीं फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने भी आखिरी में 1 विकेट अपने नाम कर लिया।

ऐसी रही पहली पारी
पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 28 रन लीड लेने में कामयाब रही थी, पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 335 रन बनाए, तो वहीं भारतीय टीम ने 307 रन बनाए।
भारत के लिए मैच में जीतना इसलिए जरूरी
भारत अपने इस साउथ अफ्रीकी दौरे में 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में जारी है। पहले टेस्ट मैच में जो कि केपटाउन में खेला गया, भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अगर सीरीज में बने रहना है तो भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, तो टीम के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी, अगर सीरीज ड्रॉ हुई तो भारतीय टीम के पास सीरीज बचाने का मौका तो रहेगा, लेकिन जीतने का चांस नहीं रहेगा।