स्पोर्ट्स डेस्क- इधर फीफा वर्ल्ड कप का फीवर खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है, तो वहीं टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि आज से भारतीय टीम का मुकाबला भी शुरू होने जा रहा है, कोहली एंड कंपनी आज टी-20 मुकाबले में मैदान पर नजर आने वाली है। दरअसल भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच के सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है, जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा।
भारत Vs आयरलैंड
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है, सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच डबलिन में हैं, और इस मुकाबले का मजा भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से लिया जा सकता है। तो वहीं सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
इसलिए खास है ये मैच
कोहली एंड कंपनी के लिए आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ये दोनों ही टी-20 मैच खास हैं, क्योंकि इसके बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज खेलनी है, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, और इंग्लैंड की टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रही है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड का शानदार देखने को भी मिला है, ऐसे में कोहली एंड कंपनी के पास आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी-20 मैच में मौका रहेगा अपनी तैयारियों को परखने का, तो वहीं खिलाड़ियों के पास अपनी लय हासिल करने का मौका भी रहेगा। अब देखना ये है कि इन दो टी-20 मैच में टीम इंडिया के धुरंधर किस तरह का खेल दिखाते हैं। और कोहली किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आजमाते हैं।