स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में जहां लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं, और चार टीमें प्ले ऑफ की तय भी हो चुकी हैं।
रविवार को लीग राउंड के आखिरी दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया का एक स्टार इस मैच में चोटिल हो गया।
चोटिल हुआ स्टार
दरअसल वर्ल्ड कप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है, ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
आईपीएल में खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए हैं, जाधव टीम इंडिया के ऑलराउंडर हैं, टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी तो करते ही हैं साथ ही जब भी जरूरत पड़ी गेंदबाजी में भी विकेट निकालते हैं, ऐसे में जाधव का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।
जानिए कितनी गहरी है चोट
केदार जाधव किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त एक गेंद को डाइव लगाकर रोकते समय चोटिल हुए, मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच ने कहा कि जाधव का सोमवार को एक्सरे और स्कैन होगा, लेकिन जिस तरह से चोट लगी है, और उंगलियां मुड़ी हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वो अब इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बाकी बचे मैच शायद ही खेल सकें, हलांकि चोट गहरी नहीं है, और ज्यादा चोट के बार में एक्सरे और स्कैन के बाद ही पता लग पाएगा।