स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीन टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की, और 42 गेंद में 76 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में धवन ने 10 चौका लगाया. वहीं 2 सिक्सर भी उड़ाए. इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया. जिसमें विराट कोहली भी पीछे छूट गए है.
धवन ने कोहली को छोड़ा पीछे
दरअसल शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में अपने शानदार फॉर्म का नजारा पेश कर दिया है. अपनी इस पारी से विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अपनी इस खास पारी के साथ ही शिखर धवन ने मौजूदा साल टी-20 क्रिकेट में 646 रन बनाए. इसी के साथ ही एक कलैंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने साल 2016 में 641 रन बनाए थे. लेकिन अब ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम हो गया है.