Justin langer: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल जाएगा. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसलिए बीसीसीआई ने 27 मई तक इस पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. नया हेड कोच बनने के लिए वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों का सामने आ रहा है, इस बीच एक विदेशी दिग्गज ने कोच बनने की इच्छा जाहिर की है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर टीम इंडिया को कोचिंग देना चाहते हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं इस काम के लिए उत्सुक हूं.
क्या बोले जस्टिन लैंगर
इंटरव्यू में जब लैंगर से पूछा गया, क्या आप टीम इंडिया के कोच के पद के लिए आवेदन करेंगे? इस पर उन्होंने कहा ‘मैंने इसके बारे में कभी सोचा नहीं, हालांकि मैं उत्सुक हूं, मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के लिए गहरा सम्मान है, क्योंकि मैं दबाव को समझता हूं. भारतीय टीम को कोचिंग देना एक असाधारण काम होगा क्योंकि इस देश में बहुत- सी प्रतिभाएं हैं.’
लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी
जस्टिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर रहे हैं. उनकी उम्र फिलहाल 53 साल है. उन्होंने 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग दी है. उनकी कोचिंग में टीम ने 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कोच बने.
नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
दरअसल, मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस साल टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, फिर साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला. उनकी कोचिंग में साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल खेला, लेकिन हार गई. सिर्फ उनकी कोचिंग में भारत ने एशिया कप जीता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक