दिल्ली. IPL 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है. ये मुकाबला CSK और KKR के बीच होना है. जिसके ठीक बाद अब 17 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. कप्तान विराट कोहली की टोली डार्क ब्लू कलर की जर्सी पहन अपना जलवा दिखाएगी. नई जर्सी आने के बाद इसका स्वागत एक खास अंदाज में हुआ है. दुबई के बुर्ज खलीफा पर टीम इंडिया की नई जर्सी को दिखाया गया और खिलाड़ियों के पोस्टर से दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग चमक उठी थी.

BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, इस वीडियो में बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इस नई जर्सी की टैगलाइन ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ रखी गई है, इसके साथ ही थीम सॉन्ग ‘गेम दिखा’ है.

इसे भी पढ़ें – Birthday Special : Gautam Gambhir की कप्तानी में KKR ने 2 बार जीता है IPL का खिताब, टीम ने दिया बधाई … 

बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी को 13 अक्टूबर को लॉन्च किया गया, जिसको लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला. BCCI ने इस खास मोमेंट पर लिखा कि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी का लॉन्च बड़ा होता जा रहा है, बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया प्रोजेक्शन यहां देख सकते हैं.

बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन UAE और ओमान में किया जा रहा है, पहले ये भारत में होना था लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे भारत से बाहर शिफ्ट करना पड़ा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर भारत ही इसका होस्ट है. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो रहा है और 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है.

इसे भी पढ़ें – टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर का निधन, 11 अकादमी के ओनर थे कायजाद कपाड़िया … 

भारत के टी20 वर्ल्ड कप में मैच

  • भारत-पाकिस्तान 24 अक्टूबर
  • भारत-न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर
  • भारत-अफगानिस्तान 3 नवंबर
  • भारत-B1 5 नवंबर
  • भारत-A2 8 नवंबर