स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 का रोमांच अब खत्म हो चुका है और मुंबई इंडियंस सीजन-13 की चैंपियन टीम रही तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता टीम रही, इसके साथ ही भारतीय टीम आईपीएल खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए रवाना हो गई थी, जहां वो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहुंच गई है।

 

ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, 14 दिन क्वारंटीन रहेगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच चुकी है, जहां उसे एक बड़ी सीरीज खेलनी है, क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेलने है, टीम इंडिया अपने दो महीने के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, जहां वो दो साल पहले के ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की सफलता को दोहराना चाहेगी। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्वीट भी किया है।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया अब 14 दिन तक क्वारंटीन रहेगी, हलांकि टीम के लिए अच्छी बात ये है कि इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति जरूर दी गई है। भारतीय टीम 13 नवंबर से ही मतलब शुक्रवार के दिन से ही क्वारंटीन पीरियड में ही अपना अभ्यास करना भी शुरू कर देगी।

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से करेगी, जहां भारतीय टीम तीन टी-20 मैच तीन वनडे मैच और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस दौरान वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी।