भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत आज 20 सितंबर से हो रही है. पहला मैच मंगलवार को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे से खेला जाना है. इस टी20 मैच में टीम इंडिया हाल ही में लॉन्च हुई अपनी नई जर्सी पहनकर खेलती नजर आएगी. वर्ल्ड कप से पहले इस रोमांचक मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जो भी टीम इस सीरीज को जीतेगी उसके आत्मविश्वास के लिहाज से यह अहम है.
कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उस प्लेइंग-11 के साथ उतरने की कोशिश करेंगे, जिन्हें वह टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहते हैं. एशिया कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर खूब सवाल उठे थे. पूर्व क्रिकेटर्स ने आरोप लगाए थे कि रोहित अब तक सटीक-11 खिलाड़ियों को नहीं चुन पाए हैं.
इसे भी पढ़ें – Legends Cricket League : इस पूर्व क्रिकेटर को होटल के कमरे में मिला जहरीला सांप, फोटो शेयर कर पूछा ये …
वहीं, कप्तान रोहित ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी प्रयोग कर लेना चाहते हैं ताकि उनके पास पर्याप्त विकल्प हों. हालांकि, अब भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले गिने चुने टी20 खेलने हैं. ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट अपनी प्रदर्शन को और सुधारने की कोशिश करेगा.
Australia के टीम के पास है कई चुनौतियां
बता दें कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन खिलाड़ी सीरीज से ठीक पहले चोटिल होने के कारण से टीम से बाहर हो गए हैं. तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर पहले से ही सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. स्टार खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में सही प्लेइंग-11 बिठाना टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एशिया कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब आलोचकों के मुंह पर ताला लगाना चाहते हैं. केएल राहुल के पास भी वर्ल्ड कप से पहले पुरानी फॉर्म में लौटने का यह मौका है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ की कार्रवाई, इस मामले में कोई भी नहीं हुआ था कोर्ट में पेश …
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक