स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. मंगलवार से आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को करारी हार का स्वाद चखाया था. अंतिम निर्णायक मुकाबले को दोनों टीम जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. वहीं केपटाउन की बात करें तो टीम इंडिया का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. यहां टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही है.

भारतीय टीम को आखिरी निर्णायक मुकाबले में जीत के लिए संतुलित टीम के साथ उतरना होगा. आखिरी मैच से खबर सामने निकलकर आ रही है कि टीम में दो बड़े बदलाव होना तय है. दूसरे टेस्ट में अनफिट होकर कप्तान कोहली बाहर हुए थे, जिनकी वापसी टीम में तय है. हालांकि उन्हें किसी जगह टीम में शामिल किया जाएगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, उनकी जगह ईशांत शर्मा या उमेश यादव को केपटाउन में उतारा जा सकता है.

यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर

विराट कोहली का केपटाउन में खेलना तय है, ऐसे में हनुमा विहारी बाहर बैठेंगे. विहारी ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके बावजूद प्लेइंग 11 में उनकी जगह तय नहीं है. हनुमा विहारी के यह लिए थोड़ा कठोर होगा. उधर, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. इस पारी की बदौलत दोनों ने केपटाउन टेस्ट के लिए टीम में अपनी जगह भी सुरक्षित कर ली.

वहीं, मोहम्मद सिराज की जगह ईशांत शर्मा या उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है. उमेश के पास पेस और वह लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते तो वहीं ईशांत के पास 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है. ईशांत लंबे कद के भी हैं जो दक्षिण अफ्रीका की पिचों का फायदा उठा सकते हैं. अब देखना होगा कि विराट और टीम मैनेजमेंट किसके साथ जाता है.

इसे भी पढ़ेंः Video: ऋषभ पंत के रिवर्स स्वीप शॉट के कायल हुए पीटरसन, युवी ने किया सैल्यूट

पहली बार हुआ ऐसाः काशी में बाबा काल भैरव को पहनाई गई पुलिस यूनिफार्म