कोलंबो- टी-20 ट्राई सीरीज में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है।
6 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम ने 140 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर से शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। शिखर धवन ने 43 गेंद में 55 रन बनाए। अपनी इस पारी में धवन ने 5 चौके तो वहीं 2 सिक्सर उड़ाए। धवन के अलावा सुरेश रैना ने भी 27 गेंद में 28 रन बनाए। रिषभ पंत को इस बार टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। जहां पंत कुछ खास नहीं कर सके, और 8 गेंद में 7 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में खाता तो खोल लिया। लेकिन कप्तानी पारी नहीं खेल सके। रोहित शर्मा 13 गेंद में 17 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए,धवन को मुस्ताफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया। मनीष पांडे 19 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर लौट आई है। और टी-20 ट्राई सीरीज में अपना जीत का खाता भी खोल लिया है।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। शब्बीर रहमान ने 30 रन बनाए।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिसके चलते बांग्लादेश टीम इंडिया के सामने एक बड़ा स्कोर सेट नहीं कर सका।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। खासकर टीम के तेज गेंदबाज तो जमकर पिटे थे। लेकिन इस बार बांग्लादेश के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम की पेस बैटरी और फिरकी गेंदबाजी अटैक दोनों ने ही कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया के गेंदबाजों में ऑलराउंडर विजय शंकर ने 4 ओवर में 2 विकेट निकाले, विजय शंकर ने दो अहम विकेट निकाले जिसमें कप्तान महमुदुल्लाह और मुश्फिकर रहीम का विकेट शामिल है। मीडियम पेसर जयदेव उनादकट ने भी 3 विकेट झटके, फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 23 रन दिया। किफायती गेंदबाजी की, इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके। पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए शर्दुल ठाकुर इस मैच में सटीक गेंदबाजी करते नजर आए। 1 विकेट हासिल किया।
टी-20 ट्राई सीरीज अबतक
श्रीलंका में चल रहे इस टी-20 ट्राई सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत खाता खोला।