स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच कटक में खेला गया जहां टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 316 रन का टरागेट सेट किया था जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ, विराट कोहली एक छोर से ताबडतोड़ पारी खेलकर मैच को खत्म करने के फिराक में तो थे लेकिन जैसे ही मैच अपने अंतिम चरण में पहुंच ही रहा था तभी मैच में एक मोड़ फिर से आ गया और विराट कोहली ही आउट हो गए, लेकिन रविंन्द्र ज़डेजा औऱ शर्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच भारतीय टीम के झोली में डाल दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों में एक बार फिर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शानदार पारी की शुरुआत की भले ही दोनों बल्लेबाज इस मैच में शतक नहीं लगा सके, लेकिन टीम को एक जानदार स्टार्ट दिया था. रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंद में 63 रन बनाए. 89 गेंद में 77 रन लोकेश राहुल ने बनाए.

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के आउट होते ही कप्तान कोहली ने तो एक छोर से मोर्चा संभाल लिया, लेकिन दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर 7 रन, ऱिषभ पंत 7 रन, और केदार जाधव 9 रन बनाकर चलते बने, लेकिन एक छोर से विराट कोहली जरूर शानदार शॉट्स लगाते रहे. हांलाकि मैच जब रोमांचक के मोड़ पर पहुंच गया, तो विराट कोहली 85 रन बनाकर जरूर आउट हो गए, लेकिन अब एक छोर से रविंन्द्र जडेजा मोर्चा संभाल चुके थे.

रविंन्द्र जडेजा ने 31 गेंद में 39 रन नाबाद बनाए, और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे तो वहीं फंसे हुए मैच में शानदार चौके छक्के लगाकर सुर्खियो में आए शर्दुल ठाकुर, जिन्होंने महज 6 गेंद में ही नाबाद 17 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. शर्दुल ठाकुल ने अपनी इस छोटी लेकिन मैच विनिंग पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया.

वेस्टइंडीज ने सेट किया 316 का टारगेट

टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने जहां 64 गेंद में 89 रन की पारी खेली, तो वहीं कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंद में 74 रन बनाए. 42 रन होप, चेज 38, हेटमायर ने 37 रन बनाए.

टीम इंडिया के गेंदबाजों में नवदीप सैनी ने 2 विकेट हासिल किए, शर्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रविंन्द्र जडेजा तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट निकाले.