दिल्ली. भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. यह मैच Ranchi के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियममें खेला जाना है, इस मुकाबले के लिए नए कप्तान रोहित शर्मा की सेना पूरा जोर लगाने को तैयार है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

अजेय बढ़त हासिल करेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी थी. पहले मैच में जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 की बढ़त बना ली है और मेजबान हर हाल में शुक्रवार का मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे. मैच में ऋषभ पंत ने मैच को धमाकेदार अंदाज में फिनिश करते हुए टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दिया था.

क्या रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!

टीम इंडिया ने पिछले टी20 सीरीज भले ही जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां सामने आईं हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कुछ गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे ऐसे में रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते हैं. जयपुर में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर बेहद महंगे साबित हुए थे. सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया. वहीं दीपक ने इतने ही ओवर्स में 10.50 की इकॉनमी रेट से 42 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. ऐसी परफॉरमेंस को देखते हुए इन दोनों को दूसरे टी-20 में आराम दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – OMG! Neha Kakkar ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया … 

ये प्लेयर्स कर सकते हैं डेब्यू

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रांची में खेले जाने वाले टी-20 मैच में हर्षल पटेल और आवेश खान को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल में इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जिन्होंने अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में RCB के मैच विनर साबित हुए हैं.

उन्होंने आईपीएल 2021 में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप के हकदार बने. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही.

आवेश खान ने भी मचाया था गदर

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले गए 16 मैचों में आवेश खान ने 18.75 की औसत और 7.37 की स्ट्राइक रेट से 24 विकेट हासिल किए. वो 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

इसे भी पढ़ें – धोनी से की जा रही है ऋषभ पंत की तुलना, इस पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, कहा – उम्मीदों पर … 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.