स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, मैच में इंग्लैंड की टीम ने पारी और 159 रन से जीत हासिल की, सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही।

टीम इंडिया की शर्मनाक शिकस्त

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस 5 टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया के फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जिस तरह से खराब खेल का नजारा इंडियन टीम ने पेश किया है, उससे इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पारी और 159  रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी तो फ्लॉप रही ही, साथ ही गेंदबाजी भी इस मैच में असरदार नहीं रही, और यही वजह रही कि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी 107 रन पर ही सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 396 रन बनाए, और पारी को डिक्लेयर कर दिया, और टीम इंडिया पर पहली पारी में ही बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

पहली पारी में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया से उम्मीद थी कि दूसरी पारी में टीम के बल्लेबाज अपनी गलतियों को सुधारेंगे और सधी  बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन दूसरी पारी में भी इंडियन बल्लेबाजों का वही हाल रहा, टीम इंडिया की दूसरी पारी 130 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने शानदार नाबाद 137 रन की पारी खेली, तो वहीं बेयरस्टो ने 93 रन बनाए।

 दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो दूसरी पारी में मुरली विजय का खाता भी नहीं खुला, लोकेश राहुल 10 रन,  चेतेश्वर पुजारा 17 रन , अजिंक्या रहाणे 13 रन, विराट कोहली 17 रन, हार्दिक पंड्या 26 रन,  दिनेश कार्तिक का तो खाता भी नहीं खुला, आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

 दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा, इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4-4 विकेट निकाले, और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

सीरीज में भारत

इस हार के साथ ही 5 टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।