स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो गया है, जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है।

31 रन से जीता भारत

एडिलेड में खेला गया  सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ, जहां भारतीय टीम ने कंगारुओं को 31 रन से शिकस्त दी, और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में बल्लेबाजी के बाद जीत के लिए 323 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 291 रन पर ही सिमट गई।

 दोनों पारियों में ऐसा रहा स्कोर  

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमटी, टीम इंडिया पहली पारी में 15 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही, और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, और टीम इंडिया की दूसरी पारी 307  पहली पारी की 15 रन के बढ़त के साथ भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने जीत के लिए 323 रन का टारगेट रखा।

जिसका पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में 291 रन बनाकर ढेर हो गए, इस तरह से सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम बढ़त लेने में कामयाब रही।

टीम इंडिया के बल्लेबाज

मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बात करें, पहली पारी में चेतश्वर पुजारा ने शानदार 123 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया 250 रन के स्कोर तक पहुंच सकी, इसके अलावा पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा ने सधी बल्लेबाजी की और 71 रन बनाए, इसके अलावा अजिंक्या रहाणे ने भी 70 रन बनाए, लोकेश राहुल  ने  41 रन की पारी खेली, कोहली 34, और पंत ने 28 रन बनाए।

टीम इंडिया के गेंदबाज

बात टीम इंडिया के गेंदबाजी की करें, तो टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह, और आर अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की, इसके अलावा ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

बात दूसरी पारी की करें, दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में  आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किया, और ईशांत शर्मा ने भी 1 विकेट हासिल किया।