पंजाब के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों में प्रबंधन कौशल और शैक्षणिक प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के विशेषज्ञों की एक टीम फरवरी में पंजाब का दौरा करेगी।
तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह टीम प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श करेगी।
विज्ञापन
बैंस ने बताया कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम-अहमदाबाद के सहयोग से प्रदेश के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक विशेष मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) तैयार किया है। उन्होंने बताया कि आईआईएम-अहमदाबाद के फैकल्टी सदस्य प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए 12 से 15 फरवरी 2025 तक पंजाब का दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों को उत्कृष्टता के केंद्रों में उन्नत करने में विभाग की सहायता करेगा।
बैंस ने कहा कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और इसके नेतृत्वकर्ताओं को इस क्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए तैयार किए गए इस मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के 30 प्रिंसिपलों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को प्रतिष्ठित आईआईएम-अहमदाबाद कैंपस में पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान 20 इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रोफेसर अम्बरीश डोंगरे और प्रोफेसर निहारिका वोहरा सहित आईआईएम-अहमदाबाद के प्रख्यात प्रोफेसरों द्वारा नवीनतम तकनीकों और अभ्यासों पर जानकारी दी जाएगी।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से प्रतिभागियों को तकनीकी शिक्षा संस्थानों का प्रभावी नेतृत्व और प्रबंधन करने में सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रणनीतिक योजना और बजट प्रबंधन में सुधार, विवादों के प्रभावी समाधान के कौशल को प्रोत्साहित करने, टीम और समय प्रबंधन को बेहतर बनाने और संचार रणनीतियों को मजबूत करने में भी मदद करेगा। बैंस ने कहा कि यह कार्यक्रम औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में कौशल विकास के अवसरों में भी वृद्धि करेगा।
- Asia Cup 2025: राशिद खान ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
- PM Modi Birthday Special: वो 6 बड़े फैसले, जिसने न सिर्फ देश की दशा-दिशा बदली बल्कि प्रधानमंत्री के लिए गढ़ी इमेज, ‘मोदी है तो मुमकिन है’
- एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, अफसर ने महिला पर हनीट्रैप का लगाया आरोप
- Rajasthan News: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, बोले- कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया
- सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश की नाकाम: 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक बरामद