रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के कई विभागों की महिला अधिकारियों ने आज शाम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से उनका हालचाल जाना और कुछ वक्त उनके साथ ही बिताया. इसके अवाला उन्हें जरूरत की कुछ सामग्री वितरित की और वादा किया कि वो बीच-बीच में आकर उनसे मिलते रहेंगे. कोई जरूरत हो तो वो उन्हें बताए जिसे ये महिला अधिकारियों की टीम उपलब्ध कराएगी.
जिले के डीएमएफ फंड से बनी नवनिर्मित वृद्धाश्रम भवन जिसे मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आनंदाश्रम का नाम दिया है. इसमें जिले के करीब दर्जनों बुजुर्ग का आश्रय है. इसे सबरी संस्था को संचालन का जिम्मा दिया गया है. वही महिला अधिकारियों की टीम जब यहां पहुची और उन्हें जरूरत के सामान दिए तो कई बुजुर्ग के आंखे नम हो गई और अपनी खुशी जाहिर भी की साथ ही महिला अधिकारियों की टीम को धन्यवाद भी किया.
संस्था के सदस्य ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस तरह की मदद अगर मिलते रही तो इस आनंदाश्रम को संचालित करने में दिक्कत नहीं होगी. जिले की महिला अधिकारियों ने बताया कि आज उन्हें इनके साथ शाम गुजारने में दिल से खुशी की अनुभूति हुई और वो अपील भी किये कि जो बुजुर्ग लोगों का आश्रय नहीं है वो यहां आकर अपना आश्रय बनाए और जो लोग इनकी मदद करना चाहे उनको भी इनके लिए मदद करनी चाहिए.
वाकई में जिले के अधिकारियों ने जिस तरह से इन बुजुर्गों की मदद की है, वो सभी के लिए प्रेरणादायक है. महिला अधिकारियों की इस टीम में जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा, श्रमपदाधिकारी शारदा केशरवानी, प्रक्रिया प्रभारी बीज निगम डॉ. प्रीति अवस्थी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शिल्पा साय, चिप्स जिला नोडल अधिकारी सोनम तिवारी,जिला परियोजना अधिकारी लाइवलीहुड कालेज निखत कुरैशी शामिल रहे.