दिल्ली. देश में फैले कोरोना वायरस के कारण IPL 2021 को स्थगित करना पड़ गया था. लेकिन अब क्रिकेट फैंस का IPL 2021 के बचे हुए मैचों में को देखने का इंतेजार खत्म हो गया है. IPL 2021 का दूसरा चरण सितंबर से शुरू होने वाला है. यूएई में IPL के दूसरा चरण को सितंबर से अक्टूबर के बीच खेला जाना है. लेकिन इस बीच दुबई में होने वाले इवेंट ‘Dubai Expo’ के कारण IPL टीम मालिकों को होटल बुकिंग कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Dubai Expo इवेंट का कार्यक्रम 1 अक्टूबर से तय किया गया है. इसी समय यूएई में आईपीएल भी होना है. जिसके कारण IPL टीम के मालिकों को खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित होटल ढूंढने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि Dubai Expo छह महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है और दुनिया भर से लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूएई पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार अनुष्का शर्मा, महिला क्रिकेटर की बायोपिक में करेंगी काम

IPL फ्रेंचाइजी को नहीं दी अनुमति 

मिली जानकारी के अनुसार, BCCI ने अभी तक IPL फ्रेंचाइजी को यूएई जाने की अनुमति नहीं दी है. खबर है कि कुछ IPL फ्रेंचाइजी यूएई जाकर टीम और लोजिस्टिक के लिए होटल बुक करना चाहते हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि बायो बबल को ध्यान में रखते हुए टीम के लिए होटल चुनना एक चुनौती साबित हो सकती है. इस बार पिछली साल की तुलना में Dubai Expo कार्यक्रम में ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. जितनी जल्दी हम टीम के लिए होटल बुक कर लें तो हमारे लिए अच्छा रहेगा.

इसे भी पढ़ें- बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 3 की मौत, 100 से ज्‍यादा लोग लापता …

बता दें कि भारत में कोरोना के तीसरे लहर के संभावित खतरे के कारण IPL 2021 को बीच में ही टाल दिया गया था. BCCI ने अब इस मेगा इवेंट को यूएई में करना का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब IPL 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर से अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद यूएई में ही T20 वर्ल्ड कप भी होना है.