बालोद. फिल्म पुष्पा के फेमस गाने श्रीवल्ली को अब तक कई वर्सन में जारी किया गया है. इसकी कड़ी में अब श्रीवल्ली गाने का छत्तीसगढ़ी वर्सन भी आने वाला है. श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन को बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है. हाल ही में इसका टीजर जारी हुआ है.
बता दें कि श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन के इस टीजर को कुछ दिनों में ही लाखों लोगों ने देख लिया है. इसका पूरा गाना कुछ दिनों में आ जाएगा. फिलहाल अभी इसका टीजर रिलीज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ विधानसभाः तेंदूपत्ता बोनस और भुगतान का मामला सदन में गूंजा, 5 करोड़ की बकाया राशि को लेकर उठे सवाल…
इस गाने को बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है, इस गाने में अभिनय भी राजेश मंत्री और उनकी पत्नी स्वाति मंत्री ने किया है. इस गाने को बालोद जिले के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. इस गाने को राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार विजेता मनोज वर्मा ने रिकार्ड किया है.
इसे भी पढ़ें – फिल्म पर सियासतः ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विष्णुदेव साय ने CM भूपेश पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिया आड़े हाथ…
इस गाने को गाने वाले राजेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस गाने को शौकिया तौर पर बनाया और गाया है. लेकिन इस गाने को लोगों का प्यार जिस तरह से मिल रहा है, वो बेहद शानदार है. उन्होंने बतया कि फिलहाल इसका टीजर रिलीज किया गया है, जल्द ही पूरा गाना रिलीज किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक