PUBG Mobile फिर से भारत में वापसी कर सकता है. टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि Pubg Mobile एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है.
भारत में वापसी के लिए PUBG Corp ने ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से पार्टरनशिप कर रहा है. केंद्र सरकार के यूजर्स के डाटा के देश से बाहर स्टोर किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कंपनी भारत के यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर करने के लिए पार्टनर्स से बात कर रहा है.
बड़ी खबर: दुष्कर्मी और हत्यारे Ram Rahim को पेरोल… जाने जेल से निकलकर किससे गया था मिलने
PUBG Mobile भारत में जल्द वापसी कर सकता है. केंद्र सरकार ने साइबर सिक्योरिटी और देश संप्रभुता पर खतरे के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था. TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक बैन के बाद पबजी मोबाइल जल्द ही भारत में एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहा है. आने वाले दिनों में बैटर रॉयाल गेम पबजी वापसी का ऐलान कर सकता है.
भारत में वापसी के लिए PUBG लोकल फर्मस जैसे Paytm और Airtel से PUBG Mobile गेम के देश में पब्लिशिंग के लिए बात कर रही है.
अगर PUBG Mobile की वापसी होगी या जब भी इस गेम को भारत में पब्लिश किया जाता है तो यहां फैन्स की संख्या बहुत बड़े पैमाने पर होगी.