चाइनीज टेक कंपनी Tecno की ओर से इसकी Spark 20 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, जहां से इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. फोन का बैक कैमरा डिजाइन ऐपल आईफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसा है और इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
खास बात यह है कि टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन का सिर्फ डिजाइन ही आईफोन जैसा नहीं बनाया है, बल्कि इसमें आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा ही फीचर भी शामिल किया गया है. इस फीचर को कंपनी ने डायनमिक पोर्ट नाम दिया है. इसके जरिए जरूरी नोटिफिकेशंस और बाकी डीटेल्स पंच-होल के आसपास स्क्रीन के ऊपर दिखेंगे. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
Tecno Spark 20 फीचर्स
टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन में 6.56 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1612 पिक्सल) ऑफर करती है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिस पर HiOS 13 UI दी गई है. यह ओएस Dynamic Port के साथ आता है जो डिस्प्ले पर दिए गए पंच-होल के पास नोटिफिकेशन दिखाता है.
Tecno Spark 20 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट में 8GB रैम मिलती है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. Read More – साल की आखरी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को लगेगी, मुकदमों का जल्द होगा निपटारा …
इतनी रखी गई Tecno Spark 20 की कीमत
कंपनी ने अभी नए फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन स्पेसिफिकेशंस के चलते साफ है कि यह बजट सेगमेंट का हिस्सा बनेगा. यह फोन चार कलर ऑप्शंस- ग्रैविटी ब्लैक, साइबर वाइट, निऑन गोल्ड और मैजिक स्किन 2.0 में पेश किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक