Teeth Health Tips: टूथब्रश, टूथपेस्ट के जमाने में दातुन का इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं. मगर, जो बुजुर्ग हैं या गांव के लोग हैं वे आज भी दातुन को प्रिफर करते हैं. दातुन करने के बहुत फायदे हैं. जो आपके मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और ओरल हेल्थ को बेहतर करते हैं. मगर, अच्छी ओरल हेल्थ के लिए सही दातुन का चुनाव जरूरी है. अच्छे दातुन पेड़ों के होते हैं. आज इस आर्टिकल में दातुन और इनके फायदे के बारे में जानते हैं.
Teeth Health Tips: किस पड़े के दातुन में क्या है गुण
- नीम के दातुन
- नीम के दातुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ये मसूड़ों के लिए लाभप्रद होते हैं.
- आम के दातुन
- मसूड़ों को मजबूती देता है. दांत-मसूड़ों के कीटाणुओं को खत्म करते हैं.
- अमरूद के दातुन
- यह नेचुरली मुंह के संक्रमण को कम करने में बहुत मददगार है.
- कड़ी पत्ते के दातुन
कड़ी पत्ते, जैसा नाम है लेकिन इसका दातुन ज्यादा कड़वा नहीं होता. यह फायदेमंद होता है.
Teeth Health Tips: दातुन क्यों जरूरी
दातुन का सबसे बड़ा फायदा है कि इसे चबाने से मसूड़े मजबूत होते हैं. जब जबड़े मजबूत होंगे तो पकड़ अच्छी होगी. इससे मसूड़ों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. इससे ओरल हेल्थ में सुधार भी होगा. दातुन करने से दांतों की सफाई तो होती है, दांत चमकते भी हैं. पेस्ट की तरह दातुन में कोई मिलावट नहीं होती. नीम और आम जैसे पड़ों के दातुन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इससे मुंह के घाव और सूजन में राहत मिलती है.
इसे करे कैसे
आप, अगर दातुन करना चाहते हैं तो नीम, आम, अमरूद, या कड़ी पत्ते के दातुन का उपयोग करें. अगर, रोज करें तो बेहतर होगा. न करें तो हफ्ते में दो बार करने से ओरल हेल्थ में सुधार होगा, ताजगी महसूस होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक