धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक तहसीलदार रीडर को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रदीप बबेले बताया जा रहा है. जो तहसील में तहसीलदार रीडर के पद पर तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें : ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर MP में बनेंगे DSP, शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ सम्मान राशि भी मिली

दरअसल पूरा मामला जिले के ओरछा तहसील का है. जहां फरियादी महेश यादव ने सागर लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उससे कृषि भूमि के नामांतरण पर मिले स्टे आर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज कराने के एवज में पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है. मामले पर सागर लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए के साथ आरोपी प्रदीप बबेले को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार के नए मंत्री निकलेंगे जन आर्शीवाद यात्रा पर, MP में 3 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, सिंधिया मालवा की संभालेंगे जिम्मेदारी

लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि ओरछा में तहसीलदार रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आवेदक महेश यादव से नामांतरण स्टे ऑर्डर दर्ज कराने के एवज में घूस मांगी जा रही थी. जिसकी तस्दीक की गई, जो सही पाया गया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के लिए सामने आईं दो जुड़वा बहनें, महिलाओं के लिए किया ऐसा काम कि हो रही खूब तारीफ