मुकेश सेन, टीकमगढ़। यूरिया और खाद को लेकर मध्य प्रदेश के किसानों की तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार उन्हें अधिकारियों की जिल्लत और बदजुबानी झेलने पड़ रही है। इस बीच शनिवार को टीकमगढ़ में तहसीलदार ने किसान से अभद्रता करते हुए ‘अपनी ऐसी तैसी कराओ’ कहकर बेइज्जत कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पॉर्न की लत ने बनाया हैवान: नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर युवक ने किया बार-बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, पूरी घटना बल्देवगढ़ विकासखंड की है जहां मंगल भवन में खाद बांटी जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने किसानों को लेकर अपशब्द कहा। साथ ही खिड़की पर लटककर पर्ची ले रहे शख्स को चांटा भी जड़ दिया।

अपने ही कार्यकर्ता पर भड़के पूर्व मंत्री, प्रदर्शन के दौरान जड़े कई थप्पड़, Video Viral

वायरल वीडियो पर तहसीलदार ने कहा कि लोग लाइन तोड़कर आगे चले गए थे, जिस पर कुछ किसानों को आपत्ति थी। जिस पर उन्होंने कुछ लोगों को खींचकर पीछे किया था।

बता दें कि खाद वितरण की अव्यवस्था का मामला सामने आया था। जहां हाल ही में खाद की लाइन में लगे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H