Bihar News: लालू परिवार में खटपट की खबरों के बीच सोमवार को उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव एक साथ अगल-बगल बैठे दिखेंगे, ऐसा बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में देखने को मिलेगा. दरअसल, तेजप्रताप के राजद और घर से बेदखल होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों एक साथ दिखेंगे. इससे पहले 3 मई को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित ‘अति पिछड़ा जगाओ सम्मेलन’ में दोनों ने सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया था. 

सीटिंग में नहीं हुआ बदलाव 

विधानसभा सचिवालय के सिटिंग अरेजमेंट के मुताबिक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सह विधायक तेज प्रताप की सीटिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेजस्वी यादव 283 नंबर सीट पर बैठेंगे, तो तेजप्रताप 284 नंबर पर और 282 नंबर खाली है. वहीं, 281 नंबर सीट पर भूदेव चौधरी को बैठने की जगह दी गई है. तेजस्वी यादव पहली कतार में बैठेंगे. उनके ठीक सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठेंगे. वहीं, तेजप्रताप यादव के ठीक सामने वाली सीट डिप्टी CM सम्राट चौधरी की है.

पार्टी और घर से निकाला बाहर 

आपको बता दें कि 24 मई 2025 की शाम तेजप्रताप के सोशल अकाउंट से एक लड़की के साथ उनकी फोटो पोस्ट हुई. इसमें लिखा गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद 24 घंटे बाद 25 मई को लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और घर से बाहर निकाल दिया.

विधानसभा अध्यक्ष को नहीं लिखा लेटर 

विधानसभा सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक RJD ने तेजप्रताप को भले पार्टी से निकाला है, लेकिन उनकी विधायकी खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को कोई लेटर नहीं लिखा है और ना ही उनके स्थान को बदलने की मांग की है. यही कारण है कि तेजप्रताप यादव कागजों में अभी भी RJD के विधायक हैं और उनकी सीट पहले वाली ही है.

ये भी पढ़े- Bihar News: पुलिस बोर्ड लगी वैन ने मचाया कहर, 5 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 4 घायल