Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसी बीच नेताओं के दौरे और सभाओं का सिलसिला तेज हो गया है। 30 अगस्त को जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र स्थित लखावर हाई स्कूल स्टेडियम में पूर्व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जन संवाद यात्रा के तहत सभा को संबोधित किया।

तुम आरएसएस के आदमी हो क्या?

सभा के दौरान तेज प्रताप यादव सीधे जनता से जुड़े और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। लेकिन बीच में एक युवक ने नारा लगाया- ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’। यह सुनते ही तेज प्रताप नाराज़ हो गए और चेतावनी भरे लहजे में कहा, फालतू बात मत करो। तुम आरएसएस के आदमी हो क्या? अभी पुलिस पकड़ लेगी। सरकार जनता की होती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं। जो घमंड करेगा, वो जल्दी गिरेगा। नौटंकी करने से रोजगार नहीं मिलेगा।

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि, आरएसएस और कुछ संगठन उनकी टीम को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे षड्यंत्रों से सावधान रहें और गुमराह न हों। उन्होंने कहा कि, जो अपना किसी का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा।

धर्म ग्रंथों का दिया उदाहरण

तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन में धार्मिक उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि, जैसे श्रीराम को वनवास हुआ था, वैसे ही हमें भी संघर्षों से गुजरना पड़ता है। अगर लोग रामायण और गीता को समझें तो अपने कर्मों से नहीं भटकेंगे। भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि कर्म ही प्रधान है, इसलिए हमें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

मुख्यमंत्री पद का नहीं है लालच

तेज प्रताप यादव ने अंत में कहा कि, उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कोई लालच नहीं है। उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी बोले, बिहार की जनता अब पूरी तरह भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार, राहुल और अखिलेश के आने से महागठबधंन हुआ और मजबूत