कुंदन कुमार, पटना। बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस परंपरा को नए अंदाज में पेश करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार सरकार में मौजूदा मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपने आवस पर अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के बैनर तले आयोजित होने वाले ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज बुधवार (7 जनवरी) को तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है और उन्हें ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट के जरिए भी दी।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- “आज बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री विजय सिन्हा जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर “दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम” हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही श्री विजय सिन्हा जी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया।”
मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, राजनीति अपनी जगह है और संस्कार अपनी जगह। उन्होंने बताया कि, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ता और विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को न्योता दे रहा हूं। मकर संक्रांति के इस पवित्र मौके पर हम चाहते हैं कि सभी दिग्गज एक साथ बैठकर चूड़ा-दही का आनंद लें।
गौरतलब है कि एक समय था, जब लालू प्रसाद यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन होता था, जहां कट्टर विरोधी भी एक ही थाली में नजर आते थे। अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप उसी माहौल को फिर से पैदा करना चाहते हैं। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी की मंकर संक्राति के अवसर पर 14 जनवरी को होने वाले तेज प्रताप यादव के इस आयोजन में कौन-कौन शामिल होता है?
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश की बिहार यात्रा का उपेंद्र कुशवाहा ने किया समर्थन, बोले– जनता को धन्यवाद देना स्वाभाविक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


