वीरेंद्र कुमार, नालंदा। पंच पहाड़ियों के बीच बसे ऐतिहासिक राजगीर में आयोजित मकर मेला इस बार सियासत का केंद्र बना हुआ है। ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। मकर मेले में दही-चूड़ा भोज और दही खाओ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही। लेकिन असली चर्चा तेज प्रताप यादव के एनडीए में संभावित प्रवेश को लेकर रही।
इसी मंच से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर और एमएलसी रीना यादव ने एक सुर में कहा कि, यदि तेज प्रताप एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। नेताओं का दावा है कि चुनावी हार के बाद तेज प्रताप राजद में उपेक्षित हैं, यही कारण है कि मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास में सन्नाटा दिखा।
जेडीयू नेताओं ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव पर घोटालों के आरोप हैं, तेज प्रताप पर नहीं। इसीलिए एनडीए के दरवाजे उनके लिए खुले हैं। राजगीर के मंच से दिए गए इस सियासी न्योते ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पिछले कई दिनों से लगातार एनडीए समेत अन्य नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपने आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित कर रहे थे। आज इस मौके पर उनके इस दही-चूड़ा भोज में कई नेताओं ने शिरकत भी किया और दही-चूड़ा भोज का आनंद उठाया। तेज प्रताप के इस दही चूड़ा भोज में उनके पिता लालू यादव भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- बड़े भाई के दही-चूड़ा भोज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, तेज प्रताप यादव ने चुटकी लेते हुए कहा- वो थोड़ा लेट सोकर उठते हैं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


