पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। तेज प्रताप ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश की हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
परिवार से अलग होकर बनाई नई राह
आरजेडी से अलग होने के बाद से ही तेज प्रताप यादव लगातार स्वतंत्र राजनीति की दिशा में सक्रिय रहे हैं। पार्टी से दूरी बनाते हुए उन्होंने पहले टीम तेजप्रताप बनाई और कई जिलों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने छह छोटे दलों के साथ गठबंधन कर जनशक्ति जनता दल की नींव रखी। तेज प्रताप ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वे अपने पारंपरिक क्षेत्र महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका यह कदम निश्चित रूप से तेजस्वी यादव और आरजेडी के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
8 अक्टूबर को होगा प्रत्याशियों का ऐलान
मीडियाकर्मियों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा चुनाव तो होना ही है हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि बिहार की नई दिशा तय करने के लिए मैदान में उतरेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें