Tej Pratap Yadav: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने हाथों में पोस्टर लिए हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध की एकजुटता दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी काली साड़ी पहनकर विधान परिषद पहुंचीं, वहीं, विपक्ष के तमाम विधायक और विधान पार्षद भी काले कपड़ों में नजर आए।
सदन स्थगित होने के बाद पहुंचे तेज प्रताप
लेकिन इस विरोध से अलग नजर आए हसनपुर से विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, जो दोनों दिन सदन के स्थगित होने के बाद पहुंचे और हाजिरी लगाकर चलते बने। तेज प्रताप न तो काले कपड़े पहने थे और न ही विरोध में शामिल हुए। तेजप्रताप सफेद खादी का कुर्ता-पायजामा पहनकर विधानसभा पहुंचे, अपनी हाजिरी दर्ज कराई और फिर मीडिया से बातचीत के बाद अपने आवास लौट गए।
हमारे ऊपर शनिचर ग्रह है- तेज
बातचीत के दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा कि बाकी विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर आए हैं, वहीं आप सफेद कपड़ों में क्यों पहुंचे हैं? इसपर तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा कि, “हम तो शुरू से ऐसे ही रहते हैं, सादा जीवन उच्च विचार हमारा सिद्धांत है। काला कुर्ता हम शनिवार को पहनते हैं, क्योंकि शनिचर ग्रह हमारे ऊपर है।”
मीडिया ने यह भी सवाल किया कि वे कल भी सदन के स्थगन के बाद आए थे और आज भी वही हुआ, इस पर तेजप्रताप ने कहा, “हम सदन आ रहे हैं, हाजिरी लगा रहे हैं।” जब उनसे पूछा गया कि वे सदन के अंदर क्यों नहीं जाते, तो उन्होंने जवाब दिया, “आवाज तो वैसे भी बुलंद है, चाहे अंदर रहो या बाहर।”
चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
तेजप्रताप से जब पूछा गया कि वे अगला चुनाव कहां से लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि समय आने पर बताया जाएगा। बता दें कि इससे पहले पूछे गए इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा था कि, चुनाव तो लड़ेंगे ही, समय आने पर बताएंगे कि कहां से लड़ेंगे। अभी कोई महुआ कह रहा है, कोई बख्तियारपुर, जहां ज़्यादा मांग होगी वहां से लड़ेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें