Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘जननायक’ मानने से साफ इंकार कर दिया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, पोस्टर पर जिनका नाम ऊपर होता है, वे जरूरी नहीं कि जननायक हों।

इन्हें बताया असली जननायक

तेज प्रताप यादव ने “जननायक” शब्द की परिभाषा समझाते हुए कहा कि, असली जननायक वे होते हैं जिन्हें जनता दिल से चाहती है और जो उनके अधिकारों के लिए लड़ते हैं। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर, डॉ. राम मनोहर लोहिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे नेताओं का नाम लेकर कहा कि यही लोग सच्चे अर्थों में जननायक हैं। उनका यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी को इस श्रेणी से बाहर रखकर महागठबंधन के नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष सवाल खड़ा कर दिया है।

‘हमारे ऊपर कोई छत्र छाया नहीं’

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि, अगर किसी को ‘जननायक’ कहा जा सकता है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने कहा कि, लालू जी का राहुल गांधी और तेजस्वी जी पर छत्र-छाया है। हमारे ऊपर उनकी छत्र छाया नहीं है। हमारे ऊपर बिहार के गरीबों और नौजवानों की छत्र छाया है। हम इसी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने बल पर करके दिखाएंगे। इस बयान के जरिए तेज प्रताप ने संकेत दिया कि लालू यादव दोनों युवा नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मार्गदर्शक हैं, लेकिन उनके नहीं।

तेज प्रताप का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे तेजस्वी यादव से अलग अपनी राजनीतिक पहचान बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि राजनीति में असली ताकत जनता के समर्थन में होती है, न कि किसी परिवार या नेता की छत्र-छाया में।

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला मामला: बिहार चुनाव के बीच डे-टू-डे ट्रायल से परेशान हुआ लालू परिवार, कोर्ट की शरण में पहुंच लगाई ये गुहार