अरवल। राजद नेता और महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अरवल में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए जन संवाद सम्मेलन के माध्यम से जनता को संबोधित किया। अरवल-पटना सीमा पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अरुण यादव थे।

तेज प्रताप यादव रथ पर सवार होकर पूरे शहर में रोड शो करते नजर आए। उनके स्वागत में जगह-जगह फूलों की वर्षा और नारों की गूंज सुनाई दी। रोड शो के बाद उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित जन संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई।

जनता चाहती है बदलाव

उन्होंने कहा बिहार में पलायन, बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव अब युवाओं के हाथों होना चाहिए। तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक राजनीति में युवाओं को अवसर नहीं मिलेगा, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है।

नेता वादों की झड़ी लगाएंगे

जनता को सावधान करते हुए उन्होंने कहा चुनाव आते ही कई बहुरूपिया नेता वादों की झड़ी लगाएंगे लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाएंगे। हमारी टीम केवल चार वादे करेगी और समय पर उन्हें पूरा भी करेगी।

तेज प्रताप यादव ने एक अहम बात कहते हुए कहा हमारी टीम गरीब जनता को कुर्सी पर बैठाएगी और मैं नीचे बैठकर उनकी सेवा करूंगा। यह कोई दिखावा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है।

इस दौरान मंच पर विकास कृष्ण अर्चना राय भट्ट गीता यादव मदन कुमार और प्रमोद कुमार जैसे कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में तेज प्रताप के नेतृत्व पर भरोसा जताया।

तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा मोदी जी बिहार आकर मोतिहारी चीनी मिल की चाय पीने की बात करते हैं लेकिन आज तक एक भी चीनी मिल चालू नहीं हुई। विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कुछ लोग मुझे घर में कैद करना चाहते थे, लेकिन मैं 101 डिग्री बुखार में भी जनता के बीच हूं।