Tej Pratap Yadav News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अपनी टीम बनाकर और नए दलों से गठबंधन कर अपनी राजनीति को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस दौरान कल शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बयानों को सामने रखा।
तेजस्वी पर हमलावर रहे हैं तेज प्रताप
हाल के दिनों में तेज प्रताप ने कई बार अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर काफी तीखे बयान दिए थे, जिससे उनकी पार्टी से नाराजगी साफ झलक रही थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका यह कदम महागठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि इस बीच शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी के प्रति अपना रुख कुछ नरम किया।
‘तेजस्वी मेरे छोटे भाई’
तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हमारे संगठन में कई दल शामिल हुए हैं और मैंने सबका स्वागत किया है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमने इसका नाम ‘बिहार गठबंधन’ रखा है। लेकिन सच यह है कि जो भी लोग आ रहे हैं, वे सिर्फ अपनी रोटी सेंकने के लिए आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, तेजस्वी हमारे छोटे भाई हैं। उन्हें मेरा आशीर्वाद है। जनता ही हमारी मुख्यमंत्री है। हमें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है।
कांग्रेस के AI-जनरेटेड वीडियो पर क्या कहा?
बिहार कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर भी तेज प्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, ‘मां’ शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, किसी को भी मां जैसे शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करना चाहिए। मां साक्षात ईश्वर होती हैं, उन पर राजनीति करना गलत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें