Bihar Politics: जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव द्वारा यादव समाज और मतदाताओं को गाली देने के मामले पर लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, वे सोशल मीडियो पर गाली दे रहे हैं तो हम सम्राट चौधरी से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें जेल भेजा जाए।
दरअसल राजद सांसद सुरेंद्र यादव का गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंदी-गंदी गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि, चंद्रिका यादव और स्थानीय प्रमुख ने आरजेडी की बजाय विपक्षी उम्मीदवार को वोट दिया। उन्होंने कहा कि, 15 हजार यादव मतदाताओं ने एनडीए कैंडिडेट को वोट किया, जिस वजह से महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब ग्रामीणों ने कहा कि सर हमलोग क्या कर सकते थे? जिसके बाद वह कहते हैं कि, ‘उन लोगों के मुंह में #&@ देते’।
वहीं, तेज प्रताप यादव ने हिंदी भाषा को लेकर राज ठाकरे द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, भाषा को संयमित रखते हुए उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए।
आपको बता दें कि बीते रविवार को महाराष्ट्र नेता राज ठाकरे ने एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, यूपी और बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदी आपकी भाषा नहीं है। मुझे भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर आप इसे थोपने की कोशिश करेंगे, तो मैं आपको लात मारूंगा। वो चारों तरफ से महाराष्ट्र आ रहे हैं और आपका हिस्सा छीन रहे हैं। अगर जमीन और भाषा चली गई, तो आप खत्म हो जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


