Rabri Devi Birthday: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज 67वां जन्मदिन है। राबड़ी आवास पर सुबह से ही राजद कार्यकर्ता और राजद नेता पहुंच रहे हैं और राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जजद प्रमुख तेज प्रताप यादव ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है।

मां राबड़ी के लिए किया भावुक पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी मां राबड़ी देवी के साथ कई तस्वीरों को शेयर करते हुए अंग्रेजी में एक भावुक पोस्ट साझा किया है। तेज प्रताप यादव ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं – गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है।

मां को बताया सबसे बड़ी प्रेरणा

उन्होंने आगे लिखा कि, आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मज़बूत बनी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।

पार्टी और परिवार से दूर हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि अनुष्का यादव प्रकरण सामने आने के बाद राजद सुप्रीम लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद से वह अपने परिवार से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की एक पार्टी बनाई, जिसका नाम जनश्क्ति जनता दल है। उन्होंने महुआ से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब भी उनसे परिवार और परिवारे के लोगों के बारे में बातचीत की जाती है, वो भावुक नजर आते हैं। आज अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर भी वह काफी भावुक नजर आएं।

ये भी पढ़ें- फिल्ममेकर्स की पसंद बन रहा बिहार, 37 फिल्मों-वेब सीरीज को मिली शूटिंग की अनुमति