Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे और जजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव अक्सर किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार वह अपनी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई देने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल चंदा को जन्मदिन की बधाई देते हुए तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में एक भावुक पोस्ट लिखा है, जो लोगों में चर्चा का कारण बना हुआ है।
चंदा दीदी के लिए तेज प्रताप का भावुक पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- हैप्पी बर्थडे, चंदा दीदी। वह भले ही सबसे अच्छे भाई न हों, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि वे अपनी बहन से प्यार करते हैं, उनका सम्मान करते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते आए हैं। मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुझे पता है कि आप मेरा ख्याल रखती हैं, भले ही आप इसे ज़ोर से न कहें।
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा- मुझे जिस बड़ी बहन की जरूरत थी, वैसी बनने के लिए धन्यवाद। चुपचाप, मजबूती से, हमेशा मेरे लिए अच्छा चाहने के लिए मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। अब मुझे यह समझ में आता है, और मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना शुक्रगुजार हूं। मैं आपके लिए सिर्फ सबसे अच्छी चीजों की कामना करता हूं क्योंकि आप सिर्फ मेरी बहन नहीं हैं, आप मेरा सहारा हैं। हो सकता है मैं हमेशा सही रास्ते पर न चलूं, लेकिन मुझे पता है कि जब मैं वापस सही रास्ते पर आऊंगा, तो आप मेरे साथ होंगी। आप जैसी हैं, वैसी होने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी बर्थडे दीदी।
बहुत सारा प्यार और सम्मान।
यूजर्स ने तेज प्रताप की पोस्ट पर ली चुटकी
तेज प्रताप यादव के इस भावुक पोस्ट से अधिक लोगों का ध्यान उनकी अंग्रेजी भाषा पर चला गया। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर तेज प्रताप यादव की चुटकी भी लेते नजर आए। एक यूजर ने लिखा- ‘अरे तेजू भैया, आप भी! आपसे इससे बेहतर उम्मीद थी. हमारी हिन्दी और भोजपुरी में क्या बुराई थी, जो आप भी अंग्रेज हो लिए।’ एक ने तंज कसते हुए कहा- ‘शायद यह पोस्ट AI की मदद से लिखवाई गई है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अगर आप हिन्दी में लिखते तो आपकी भावनाएं ज्यादा अच्छे से स्पष्ट होतीं।’
ये भी पढ़ें- बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड! इन 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


