Tej Pratap Yadav: जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें कई नेताओं ने शिरकत किया और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया। तेज प्रताप के इस भोज में उनके पिता लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, एलजेपी प्रमुख पशुपति नाथ पारस भी शामिल हुए।

हालांकि तेज प्रताप के इस भोज में उनके छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे, जिसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, तेजस्वी छोटे भाई हैं, न्योता भेज दिया है। थोड़ा लेट सोकर उठते हैं।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि, तेजू भईया का भोज सूपर डूपर हिट नहीं होगा तो किसका होगा। दही-चूड़ा के भोज का भव्य आयोजन किया गया। माता-पिता हमारे लिए भगवान हैं, तो आशीर्वाद तो हमें मिलता रहेगा।सब लोग आएंगे। साथ ही उन्होंने मकर संक्रांति के बाद बिहार यात्रा पर निकलने की बात कही। कहा कि बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद से लेते हुए कुछ नया काम करना है।

खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे थे, उन्होंने राबड़ी आवास पर ही दही-चूड़ा खाकर सादगी के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान राबड़ी देवी उनके साथ नजर आईं।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्यवासियों को मकर संक्रांति को बधाई दी। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- समस्त देशवासियों को लोक संस्कृति, हर्ष, दान, प्रेम-सौहार्द और परंपरा के पावन पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। परम पिता परमेश्वर से मंगलकामना है कि आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, सकारात्मकता व उन्नति से परिपूर्ण हो।

ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद